I_Citizenship Battles with Anas Tanwir

Published: Feb. 13, 2020, 3:04 p.m.

Anas Tanwir is an advocate in the Supreme court of India and founder of Indian Civil Liberties Union (ICLU) . He is fighting citizenship cases since 2014. He is most known for fighting the pro-bono cases of illegal detention of Indian citizens via NRC Assam. He is also instrumental in drafting the Anti-Lynching Act, 2017. In this episode, we touch the horrors of NRC Assam, the constitutional validity of CAA, and the fundamental rights guaranteed by our constitution.

अनस तनवीर भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक अधिवक्ता और भारतीय सिविल लिबर्टीज यूनियन (ICLU) के संस्थापक हैं। वह 2014 से नागरिकता के मामलों से लड़ रहे है। वह NRCअसम के माध्यम से भारतीय नागरिकों की अवैध हिरासत के समर्थक-मुक्त(pro-bono) मामलों से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते है। उन्होंने Anti-Lynching Act, 2017 को प्रारूपित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कड़ी में, हम NRC असम की भयावहता, CAA की संवैधानिक वैधता और हमारे संविधान द्वारा निर्धारित मौलिक अधिकारों को स्पर्श करते हैं।