#40 कैसे दूर करी गाँव की सारी समस्याएँ? | Sarpanch Shyam Sundar Paliwal (पिपलांत्री)

Published: March 22, 2018, 10 a.m.

प्रत्येक लड़की के जन्म पर 111 पेड़ लगाने वाली पिपलंत्री गांव की पंचायत बेटी बचाओ और हरयाली बढ़ाने का काम करती है। संघर्ष के सफर में सुविधाओं से दूर अपने गांव में पले-बढ़े पिपलंत्री गांव के माननिये सरपंच श्याम सुन्दर पालीवाल ने अपने गांव में रहकर ही देश व गांव का विकास कराने का निश्चय किया। उन्होंने अपने गांव में उस हर लड़की के जन्म होने पर 111 पेड़ लगाने की प्रथा शुरू की जिससे बेटियां भी बचने लगी और हरयाली भी बढ़ने लगी। अपने देश और गांव के लोगों के लिए समर्पण की इस प्रेरक मिसाल की कहानी जानने के लिए सुनिए यह पॉडकास्ट ।  Piplantri village Panchayat plants 111 trees for the birth of each girl in the village to increase the greenery and save the girl children of this Rajasthan village. The sarpanch of Piplantri village Shyam Sundar Paliwal decided to plant trees for every girl that was born in his village. He struggled a lot in his life and therefore decided to do something for his village and country. Listen to this podcast to know his inspiring and motivational journey.