हम सब Successful बनना चाहते हैं और पूरी हिम्मत के साथ जुटे रहते हैं। पर अक्सर हार का सामना करने के बाद या लोगों की बातें सुनने के बाद हमारी हिम्मत टूटने लगती है। अगर हम गौर से देखे तो हम अकेले नहीं हैं, महान से महान लोगों की भी हिम्मत टूटी है पर Success उन्ही को मिली है जिन्होंने हिम्मत को जुटा दोबारा लड़ने की कोशिश की है।
ऐसी ही एक कहानी है IRS Sarika Jain की। बचपन में ही polio ग्रस्त होने के बाद उन्हें सहपाठियों की बातें सुनने को मिलती एवं शारीरिक रूप से अलग होने की वजह से उन्हें अलग नज़रिये से देखा जाता। इन सब के चलते उनकी हिम्मत टूटने लगी पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने पड़ने पर ध्यान लगाया और CA बनके सबका मुँह बंद कर दिया। पर फिर उन्होंने UPSC Civil Service Examination करने की ठानी। यहाँ पर भी उन्हें लोगों की बातें को सुनने को मिली पर उन्होंने अपनी हिम्मत को फिर से जुटाया और first attempt में एक succesful UPSC officer बन के दिखाया। आज वह एक IRS officer हैं। सुनिए उनकी Inspiring Struggle Story Josh Talks Podcast पर|