#62 Failure To Success: My Journey Of Becoming A Doctor | Dr. Vivek Chouksey | Josh Talks Podcast

Published: Oct. 9, 2019, 2:30 p.m.

भारतीय डॉक्टरों के बीच Dr. Vivek Chouksey एक जाना-पहचाना नाम है, जो फ़िलहाल दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के साथ जुड़े हुए हैं. शमशाबाद से 10 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में पैदा हुए विवेक struggle और inspiration की जीती-जागती मिसाल है. बचपन से ही जातिवाद का दंश झेल चुके डॉ. विवेक ज़िंदगी में कई बार इम्तेहान में फेल हुए हैं, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो गिर कर उठे और उठ कर लड़े. उन्होंने अपने काम के ज़रिये न सिर्फ़ आलोचकों, बल्कि समाज के उस वर्ग के सवालों का जवाब दिया, जो हर मोड़ पर उनसे उनकी जाति को ले कर एक सवालिया निशान उठाता था. डॉ. विवेक का जीवन संघर्ष हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिसे लगता है कि failure ने उनके जीवन में अपना घर बना लिया है.

Dr. Vivek खुद मानते हैं कि अगर आप ज़िंदगी में successful होना चाहते हैं, तो उस शख्स से सीखिए, जो खुद कई बार fail हो चुका हो. क्योंकि असफल व्यक्ति के पास कहने को काफी कुछ होता है. आज हम आपके लिए Josh Talks Podcast में एक ऐसे ही successful व्यक्ति की कहानी लेकर आयें हैं, जो कई बार fail होने के बाद success के मुहाने पर पहुंचा.