लुधियाना के रहने वाले Anand Arnold आज एक wheelchair bodybuilder हैं। Arnold के परिवार में हमेशा से ही लोग अलग-अलग sports में माहिर रहे हैं। अपने बड़ो से प्रेरित होकर उन्होंने एक professional bodybuilder बनने की ठानी और 13 की आयु में ही जिम जाना शुरू कर दिया। उन्होंने अवार्ड्स जीतना शुरू किए ही थे कि उन्हें एक ट्युमर हुआ और जिसके ऑपरेशन के कारण वे पैरालाइज हो गए। 3 साल तक बिस्तर पर रहने के बाद उन्होंने wheelchair पर ही जिम जाना शुरू किया और कुछ ही समय बाद उन्होंने दुबारा अपनी मसल्स बनाई और बहुत से अवार्ड्स भी जीते। , जैसे बहुत से टाइटल्स जीत चुके हैं। Anand Arnold को प्रथम व्हीलचेयर बॉडीबिल्डर के तौर पर जाना जाता है और वे इंडियाज गॉट टैलेंट में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए सुनिये यह Josh Talks Podcast।