#58 How I Became SUCCESSFUL By Wasting Time | Ashutosh Ujjwal | Josh Talks Podcast

Published: Sept. 10, 2019, 2:30 p.m.

क्या आप भी time waste कर रहे हैं ? क्या आपको लगता है की time waste करने से कोई successful बन सकता है ? 

शायद आप यकीन ना करें लेकिन Ashutosh चचा जो The Lallantop की शुरुआत करने वाले 6 लोगों में से एक हैं, अपनी success से पहले सिर्फ time waste किया करते थे।

छोटे से गाँव का लड़का जो 12वीं करने के बाद न तो आगे की पढ़ाई कर पाया और न ही कोई जॉब में उसका मन लगा। वह गाँव के सभी लोग और घरवालों के ताने सुनता रहा और अपना time waste करता रहा। पर आज वो अपनी इसी आदत की वजह से सफलता के चरम पर है। 

वो मानते हैं कि "Time बर्बाद कर के ही उन्होंने खुद को आबाद किया" । जानिए Ashutosh चचा की Success Story उन्हीं की जुबानी इस जोश Talks Podcast में।