Sagar Dodeja एक Indian YouTuber हैं जो Civil Beings नाम का एक Youtube channel चलाते हैं | सागर एक IES officer के पद पर Indian Government में अपनी सेवाएं दे चुके हैं | अपने Youtube channel के ज़रिये Sagar Dodeja youth को Inspire करते हैं और बताते है वो कैसे अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं|साथ ही, Civil Beings channel पर वो Government exams जैसे GATE, UPSC, IES, ESE, SSC CGL, Bank PO आदि को Crack करने की टिप्स भी देते हैं|इस Josh Talks Podcast में सुनिये, कैसे Sagar ने एक Average student रहकर Success हासिल की|