#56 Taking Charge Of Your Circumstances To Lead A Successful Life | Shruti & Gauri Bhatla | Josh Talks Podcast

Published: Aug. 27, 2019, 2:30 p.m.

कानपुर की रहने वाली जुड़वाँ बहनें श्रुति और गौरी भाटला ने अपनी अक्षमताओं को अपने सपनों के आड़े कभी नहीं आने दिया और बालश्री अवार्ड से उन्हें नवाज़ा गया। ओस्टोजेनेसिस इम्पेरफेक्टा नामक बीमारी जिसमें हड्डियां इतनी कमज़ोर होती हैं कि इंसान ना चल सकता है और नाही खुद से कुछ कर सकता है। लेकिन श्रुति और गौरी ने खुद के सपनों को थमने नहीं दिया, उन्होंने अपनी ख्वाहिश को साकार करने का फैसला किया । आज लोग उनके म्यूजिक एल्बम भी सुनते हैं और उनके चित्रण की सराहना भी करते हैं। उनके गायन और चित्रण के जुनून ने उन्हें रचनात्मक कला के लिए राष्ट्रीय पुरुष्कार भी दिलाया। उन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्द कलाकारों के साथ भी काम किया है। श्रुति और गौरी की प्रेरक कहानी जानने के लिए सुनें इस Josh Talks Podcast को |